Share Market: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 454 अंक फिसला, निफ्टी 22,000 के करीब हुआ बंद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Share Market: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 453.85 अंक यानी 0.62 फीसदी ऊपर 72,643.43 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 123.30 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,023.35 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार (13 मार्च) को सेंसेक्स 906.07 अंक या 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 अंक पर और निफ्टी 338 अंक या 1.51 प्रतिशत गिरकर 21,997.70 अंक पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

निफ्टी पर शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में BPCL, M&M, Tata Motors, Coal India और L&T शामिल हैं, जबकि बढ़त वाले शेयरों में Bharti Airtel, UPL, Bajaj Finance, HDFC Life और Adani Enterprises शामिल हैं।

पिछले साल कारोबार के अंत में यानि 14 मार्च सेंसेक्स 335.39 अंक यानी 0.46 फीसदी बढ़कर 73,097.28 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 148.95 अंक यानी 0.68 फीसदी बढ़कर 22,146.65 पर बंद हुआ था।

जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *