डेली संवाद, कनाडा/टोरंटो। Canada News: अभी पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहा है यहां पाकिस्तानी एयरहोस्टेस कनाडा तो पहुंच जाती है लेकिन वहां पहुंचते ही गायब हो जाती है। ऐसा ही इससे मिला जुला एक मामला सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के साथ कार्यरत एक एयर होस्टेस बिना अपने पासपोर्ट के इस्लामाबाद से टोरंटो पहुंच गई। जिसके बाद कनाडा ने उसपर जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करने वाली एक केबिन क्रू को अपना पासपोर्ट भूलना महंगा पड़ गया।

एयर होस्टेस कराची हवाई अड्डे पर भूली अपना पासपोर्ट
कनाडाई अधिकारियों द्वारा उसपर 200 कनाडाई डॉलर (लगभग पीकेआर 42,000) का जुर्माना लगाया गया है। ये घटना 15 मार्च की बताई जा रही है जब पीआईए एयर होस्टेस विमान पीके-781 पर ड्यूटी के लिए जाते समय अपना पासपोर्ट भूल गई बताया जा रहा है कि वह अपना पासपोर्ट कराची हवाई अड्डे पर ही भूल गई।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तानी एयरहोस्टेस ने इस्लामाबाद से टोरंटो बिना पासपोर्ट के ही पहुंच गई जिसके बाद उसकी लापरवाही का पता चला। जिसके बाद कनाडा के अधिकारियों ने उसपर 200 कनाडाई डॉलर का जुर्माना लगा दिया। बता दे कि हाल ही में पाकिस्तान की 10 से ज्यादा एयरहोस्टेस कनाडा पहुंचने के बाद वहां से लापता हो गई है।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार








