डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोकसभा चुनाव मैदान में दूसरी बार उतरने की नई पारी शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने पत्नी डॉ सुनीता रिंकू के साथ आज कांशी बनारस के प्रसिद्ध कबीर चौरा मठ में हाजिरी लगवाई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस दौरान उन्होंने यहां 24वें गद्दीनशीन संत साहिब विवेकदास से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ पत्नी डॉ सुनीता रिंकू व पुत्र भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संतों की कृपा से पिछले साल लोकसभा उपचुनाव में उन्हें बड़ी जीत प्राप्त हुई जिसके लिए वह शुकराना करने के लिए यहां पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
उन्होंने लोगों के स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही पार्टी हाईकमान का भी धन्यवाद किया जिन्होंने फिर से उनके प्रति अपना विश्वास दिखाया और दोबारा जालंधर लोकसभा हलके से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। गद्दीनशीन संत साहिब विवेकदास ने रिंकू को यहां पहुंचने पर सम्मानित किया।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






