डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को फोन कर जाने से मारने की धमकी देने वाले और दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है जोकि महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि आरोपी ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है साथ ही कई होटलों में बतौर शैफ का काम कर चुका है। इन दिनों में वह स्टाक मार्केट में काम कर रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पेशे से कोई अपराधी नहीं है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
उसने आसानी से पैसा कमाने के लालच के चक्कर में ऐसा काम किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम काफी सुना था। इसलिए गोल्डी बराड़ का नाम लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को कॉल की थी।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






