डेली संवाद, चंडीगढ़। WhatsApp Feature: WhatsApp इन दिनों कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इसी कड़ी में कंपनी अब स्टेटस अपडेट के लिए सबसे दमदार फीचर लेकर आई है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
नए फीचर की मदद से यूजर्स स्टेटस अपडेट में एक मिनट का वीडियो भी शेयर कर पाएंगे। अभी तक कंपनी स्टेटस अपडेट में सिर्फ 30 सेकेंड के वीडियो शेयर करने का ऑप्शन दे रही थी। व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक्स पोस्ट करके दी है।
इस पोस्ट में WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस नए फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। यदि आप बीटा उपयोगकर्ता हैं, तो आप इस अपडेट को एंड्रॉइड 2.24.7.6 के लिए व्हाट्सएप बीटा में देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
यूजर्स लंबे समय से स्टेटस अपडेट में लंबे वीडियो शेयर करने का विकल्प मांग रहे हैं। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। WhatsApp में UPI पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करने का नया फीचर आ रहा है।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






