Bihar Board Result 2024 Date: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट कब आएगा, यहां पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bihar Board Result 2024 Date: बिहार बोर्ड (Bihar Board) इंटर रिजल्ट कब आएगा? यह सवाल बिहार राज्य इंटरमीडिएट के कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्गों की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पूछ रहे हैं। हालांकि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा अभी तक कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

पिछले वर्ष 21 मार्च को इंटर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के पैटर्न को देखते हुए स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि इस बार परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2024) की घोषणा हर बार की तरह ही एक कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा।

Bihar Board 12th Result 2024: अभी क्या है अपडेट?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आधिकारिक तौर पर इंटरमीडिएट परीक्षाफल जारी किए जाने की तिथि और समय का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस-कॉन्फ्रेंस की तारीख व समय की प्रेस-विज्ञप्ति 21 मार्च 2024 तक जारी कर दी जाएगी।

Bihar Board 12th Result 2024: Twitter पर साझा होगा

ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की डेट व टाइम को लेकर नोटिफिकेशन अब कभी भी जारी कर सकता है। BSEB द्वारा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल जारी किए जाने की तिथि व समय के लिए नोटिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर साझा की किया जाएगा।

Bihar Board 12th Result 2024: वेबसाइट पर एसे देखें

इसके अतिरिक्त अधिसूचना को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थी परिणाम को लेकर अपडेट के लिए बोर्ड के एक्स हैंडल को फॉलो कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Result 2024: कहां देखें परिणाम?

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की निर्धारित तिथि व समय पर औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, results.biharboardonline.com पर एक्टिव किया जाएगा। इन लिंक के माध्यम से परीक्षार्थी अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करके परिणाम और विषयवार प्राप्तांक देख सकेंगे।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *