डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के जिला कपूरथला से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर भयानक सड़क हादसा हो गया है और इस हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर सुबह बाइक सवार तीन युवकों की बाइक जेसीबी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक दोस्त थे और वह होशियारपुर से फगवाड़ा की तरफ जा रहे थे।
एक युवक की मौके पर हुई मौत
तभी उनकी बाइक जेसीबी से टकरा गई। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया लेकिन ईलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
मृतक युवकों की पहचान रोहित कुमार, आशीष कुमार और मनोज कुमार निवासी गोबिंदपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भेज दिया है।
जेसीबी चालक मौके से हुआ फरार
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तीनों युवक मार्बल लगाने का काम करते थे।