डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने मनाई पिगलाघर के स्पेशल चाइल्ड संग फूलों की होली। जिसमें ग्रुप के चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने पिंगलाघर के स्पेशल चाइल्डस, सेंट सोल्जर इंटरकॉलेज के छात्रों, स्टाफ मेंबर के संग फूलों की होली मनाई।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
शिक्षा के साथ साथ समाज सेवक ग्रुपहर साल इन स्पेशल बच्चों के संग ख़ुशी के पल मनाता आ रहा है ताकि जिससे ग्रुप के साथ जुड़े छात्र, स्टाफ मेंबर्स, मैनेजमेन्ट एवं समाज में एक नई सोच का निर्माण हो। इस मौके ग्रुप चेपेर्सन ने सभी बच्चों का मुँह मीठा करवाया और फल बांटकर बच्चों को आर्गेनिक रंग से टीके लगाए, जिससे उन बच्चों का ख़ुशी का टिकना न था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
ग्रुप चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को होली की बधाई दी और भगवान को नमन कर इन बच्चों के लिए प्रार्थना की और कहा की ये उसी के ख़ास बच्चे है और खुशियाँ सांझी करने का हक इनको भी है, हमें इनके साथ कुछ पल अपनी जिंदगी के इनको भी देने चाहिए।