डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में रहने या काम करने की उम्मीद करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा सरकार ने एक बार फिर अस्थायी निवासियों को बड़ा झटका दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा की सरकार ने वहां आने वाले अस्थायी निवासियों की संख्या में कटौती करने का फैसला लिया है। देश के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर का कहना है कि वह अस्थायी निवासियों की संख्या 6.2 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
पिछले वीरवार को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोजगार मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार कृषि जैसे कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अस्थायी निवासियों श्रमिकों की संख्या 30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने के लिए काम कर रही है।

कनाडा की जनसंख्या हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। इसके पीछे मुख्य कारण अस्थायी निवासियों की आबादी बताई जा रही है। अस्थायी निवासियों में वे लोग शामिल हैं जो पढ़ाई के लिए या रोजगार की तलाश में श्रमिक के रूप में कनाडा जाते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
कनाडा की मौजूदा सरकार का कहना है कि अस्थायी निवासियों की आबादी में वृद्धि के कारण देश में पर्याप्त आवास और स्वास्थ्य देखभाल जैसी सेवाओं की कमी बढ़ रही है। वर्तमान में, कनाडा में लगभग 25 लाख अस्थायी निवासी रहते हैं। इसमें शरणार्थियों, छात्रों और श्रमिकों की सबसे बड़ी संख्या शामिल है।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






