डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: हिमाचल (Himachal) घूमने गए पंजाब के युवक के कत्ल की खबर सामने आ रही है। खबर है कि दोस्तों के साथ पंजाब से हिमाचल घूमने गए युवक की हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
हिमाचल के एक रेस्टोरेंट में शराब पीने को लेकर हुआ झगड़ा खूनी हो गया और इस झगड़े में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई। घटना धर्मशाला के एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है, यहां शराब पीने को लेकर विवाद हो गया।
जिसमें रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस लड़ाई में उनके सिर में गहरी चोट लगी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान नवदीप सिंह (33) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्तों के साथ गत बुधवार को फगवाड़ा से धर्मशाला घूमने के लिए गया था, जहां सुबह करीब 10 बजे वह एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे यहां शराब को लेकर वेटर और दोस्तों में टकराव हो गया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






