डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बागी पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
इन 6 बागी पूर्व विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं। आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
करीब 25 दिन बाद ये निर्दलीय विधायक हिमाचल लौटे और शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक सुधीर शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल हुए हैं।
उन्होंने राज्यसभा चुनाव का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमने अपनी वोट नहीं छुपाई है। हमने हर्ष महाजन को इसलिए वोट दिया क्योंकि वो हमारे ही जिले के हैं। हम जानते थे कि आखिर क्या हालात होंगे।