डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब में एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवही देखने को मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जालंधर के सुच्ची पिंड स्थित इंडियन ऑयल स्टेशन पर आने वाली मालगाड़ी वहां रुकने के बजाए सीधी पठानकोट-जम्मू वाले रूट पर निकल गई।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
उसके बाद उस उक्त मालगाड़ी को होशियारपुर के मुकेरियां रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया और वहां से उक्त पेट्रोल के टैंकरों को दोबारा जालंधर के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि पूरी मालगाड़ी में पेट्रोल के टैंकर लगे हुए थे।
बताया जा रहा है कि उक्त मालगाड़ी गांधीधाम से 50 तेल के केंटर लेकर निकली थी। जिसने आज जालंधर के सुच्ची पिंड रेलवे हाल्ट से इंडियन ऑयल के अंदर जाना था। इस बीच लुधियाना में उक्त मालगाड़ी का ड्राइवर सुबह बदल गया था। जिसे ट्रेन का अलग मीमो दिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
इस बात की जानकारी मिली है कि उक्त ट्रेन के 47 टैंकरों में हवाई जहाज का तेल था। वहीं, तीन टैंकर डीजल के थे। ये ट्रेन सुच्ची पिंड हाल्ट पर करीब पांच घंटे देरी से पहुंची थी। यही नहीं सुच्ची पिंड पार होने के बाद उक्त मालगाड़ी काफी देर तक अलावलपुर में भी खड़ी रही।
यहां हम आपको बता दे कि इससे पहले 25 फरवरी को एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर पंजाब में दौड़ती नजर आई थी। जिसे होशियारपुर में किसी तरह रोका गया था। उक्त गाड़ी कठुआ से बिना ड्राइवर चलकर पंजाब पहुंच गई थी।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






