Jalandhar News: जालंधर के माडल टाउन में निर्माणाधीन कामर्शियल इमारत पर कार्रवाई, Square Empire और Deck5 की गवर्नर, लोकपाल और चुनाव आयोग से शिकायत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के निर्देश पर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने आज माडल टाउन में एक कामर्शियल इमारत पर कार्रवाई की। निर्माणाधीन उक्त कामर्शियल इमारत का काम रोकते हुए नगर निगम ने बिल्डिंग मालिक को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

रविवार को छुट्टी के दिन नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने माडल टाउन में फिर से एक्शन किया। निगम टीम ने मेयर हाउस के ठीक सामने बन रही कामर्शियल इमारत का काम रोकते हुए नोटिस जारी कर दिया है।

नक्शे के विपरीत बन रही इमारत

जानकारी के मुताबिक 245-R Model Town में नक्शे के विपरीत निर्माण किया जा रहा है। नक्शे के विपरीत चल रहे काम को निगम टीम ने काम रुकवा दिया। यहां रैंप के काम को निगम ने रुकवा दिया। इसके अलावा फ्रंट ओपन पार्किंग में बायलाज की उल्लंघना को लेकर नोटिस जारी किया गया।

गर्वनर, लोकपाल और चुनाव आयोग से शिकायत

भाजपा आरटीआई सेल के पंजाब मैंबर करणप्रीत सिंह ने कहा है कि जालंधर नगर निगम ने अधिकारियों ने माडल टाउन में बने Square Empire होटल को तीन दिन की मोहलत दी, जो पूरी होगी। अगर मंगलवार को Square Empire होटल को सील नहीं किया तो मुख्यमंत्री कार्यालय समेत लोकपाल में एफिडेविट देकर निगम कमिश्नर, एमटीपी और एटीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

जालंधर के माडल टाउन स्थित वह इमारत, जिसमें Deck 5 रेस्टोंरेट खुला है
जालंधर के माडल टाउन स्थित Empire Square इमारत

चुनावी चंदा लेकर सील खोलने की तैयारी

करणप्रीत सिंह ने कहा है कि इस संबंध में भाजपा RTI सेल के पंजाब कनवीनर कीमती रावल से बात हो गई है। कीमती रावल समेत भाजपा आरटीआई विंग की एक टीम इस मसले को लेकर लोकपाल में तो एफिडेविट तो देगी ही, राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी। क्योंकि Square Empire होटल को सील न करने और सील हुए Deck5 बार और रैस्टोरेंट को खुलवाने के लिए एक बड़े बिल्डर्स ने एक पार्टी को लाखों रुपए इलैक्शन चंदा देने की बात की है।

Deck5 Model Town Jalandhar

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

भाजपा आरटीआई सेल के करणप्रीत सिंह का आरोप है कि माडल टाउन में सील किए Deck5 बार एंड रेस्टोरेंट को खोलने की तैयारी का जा रही है। अगर Deck5 बार और रेस्टोरेंट को खोला जाता है, तो साफ जाहिर है कि नेताओं को बिल्डिंग मालिक द्वारा मोटा इलैक्शन चंदा दिया गया है, जो चुनाव आचार संहित के खिलाफ है। जिससे इसकी एक शिकायत चुनाव आयोग से भी की जाएगी।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार #bageshwardhamsarkar #jayakishori












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *