डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब में भाजपा और अकाली दल एक साथ चुनाव नहीं लड़ेगी। इसे लेकर बीजेपी पंजाब प्रधान सुनील कुमार जाखड़ द्वारा आज यानी मंगलवार को ऐलान किया गया है। अब इसे लेकर जालंधर में भी राजनीति तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा- शिअद के साथ गठबंधन की अटकलें जरूर लगाई जा रही थी, मगर किसी भी नेता की शिअद के साथ टेबल टॉक नहीं हुई थी।
पूर्व बीजेपी मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया कि 2022 में बीजेपी द्वारा अकेले चुनाव लड़ा गया था। मगर इस बार चुनावों में बीजेपी-शिअद का दोबारा गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थी। बीते दिन अकाली दल कोर कमेटी द्वारा की गई थी।
पूर्व मंत्री कालिया ने कहा…
मीटिंग में शिअद ने क्लियर कर दिया था कि वह किसी स्थिति या सीट पर कॉप्रोमाइज नहीं करेंगे। उक्त मीटिंग से उन्होंने बीजेपी आलाकमान को इशारा किया था कि वह गठबंधन में रुचि नहीं रखते। पूर्व मंत्री कालिया ने कहा- बीजेपी और शिअद बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने में जुटे हुए थे। मगर ऐसा नहीं हो पाया।
BJP पंजाब प्रधान जाखड़ ने गठबंधन पर जारी किया वीडियो
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि लोगों की राय के बाद यह फैसला लिया गया है। वर्करों और नेताओं की भी यही राय है। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं। पंजाब के भविष्य, जवानी-किसानी और व्यापारियों एवं पिछड़े वर्ग की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में किसानों की फसल का एक-एक दाना उठाया गया है। करतारपुर कॉरिडोर की सदियों की मांग पीएम मोदी ने पूरी की। बता दें कि पहले पंजाब में अकाली दल से भाजपा के दोबारा गठजोड़ की चर्चा थी। भाजपा के सीनियर नेता भी इसके पक्ष में थे। इसके बावजूद यह बातचीत बन नहीं पाई।