डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा लोकसभा चुनाव पंजाब में अकेली लड़ने जा रही है। उक्त ऐलान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने सोशल मीडिया के जरिए किया है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
सुनील जाखड़ ने वीडियो शेयर करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। ये फैसला पार्टी ने लोगों, वर्करों, लीडरों से बात करके लिया है। पंजाब की जवानी, व्यापारी, मजदूरों आदि के भविष्य के लिए उक्त फैसला लिया गया है। क्योंकि जो काम भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेृत्तव में पंजाब के लिए किए है, वो किसी ने नहीं की है।
देखें सुनील जाखड़ का बड़ा बयान
जाखड़ ने कहा कि किसानों के फसलों का एक-एक दाना पिछले 10 साल उठाया गया है, जिसका भुगतान उनके खातों में एक हफ्ते के अंदर पहुंचा है। पंजाब का सुनहेरा भविष्य, पंजाब की बेहतरी, पंजाब की सुरक्षा और अमन-शांति को मजबूत रखकर ही भारत आगे तरक्की कर सकता है। इसके मद्देनजर उक्त फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पंजाब के लोग आने वाली 1 जून को भाजपा के समर्थन में वोट करेंगे। वहीं बीजेपी के इस ऐलान के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई और भाजपा बिना किसी गठबंधन के पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी। फिलहाल पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।