पेशावर। Suicide Bomb Attack: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर है। खबर है कि पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ है। पाकिस्तान में एक आत्मघाती बम हमले में 6 चीनी नागरिकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
पाकिस्तान के एक टॉप पुलिस सूत्र ने कहा कि घटना उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर के चीनी नागरिकों के काफिले पर अटैक कर दिया। इस हमसे में भयानक विस्फोट हो गया और 6 की मौत हो गई। हमले में कितने लोग घायल हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
मरने वाले सभी चीनी नागरिक
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मारी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
सभी चीनी इंजीनियर इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में अपने शिविर जा रहे थे। मोहम्मद अली ने कहा, “हमले में छह चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए हैं।” उन्होंने कहा कि दासू में प्रमुख बांध हैं और इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह के हमले हो चुके हैं।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






