Kulhad Pizza Couple: कुल्लड़ पिज्जा कपल का एक और वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Kulhad Pizza Couple: हाल ही जालंधर के सहज अरोड़ा और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर कुल्हड़ पिज़्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) के नाम से मशहूर ने पंजाब के साथ साथ देश भर में खूब सुर्खियां बटोरी है।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

पिछले बीते दिनों ये कपल काफी सुर्खियों में रह चुका है। कुछ समय पहले इस कपल की काफी प्राइवेट वीडियो लीक हुई थी जिसके बाद पंजाब के साथ-साथ देशभर में हंगामा मच गया था और ये कपल देशभर में मशहूर हो गया।

View this post on Instagram

A post shared by Sehaj Arora (Kulhad Pizza) (@sehaj_arora_)

एक बार फिर ये जोड़ी सुर्खियों में आ गई है, अब इस जोड़ी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये कपल होली मनाता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

बता दें कि बीते दिन 25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सहज और उसकी पत्नी गुरप्रीत ने भी होली खेली। दोनों का होली खेलते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार #bageshwardhamsarkar #jayakishori












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *