डेली संवाद, दीनानगर। Punjab News: पंजाब के दीनानगर में आज माहौल उस समय गरमा गया जब पिछले एक महीने से लापता नाबालिग लड़की के घर वालों ने पुलिस स्टेशन के सामने जाम लगा दिया और दीनानगर पुलिस प्रशासन और प्राइवेट स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लड़की जो नाबालिग है और दीनानगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है, लगभग एक महीने पहले घर से स्कूल आई थी और वापस घर नहीं लौटी जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत दीनानगर पुलिस स्टेशन में दी।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर आज परिवार वालों की तरफ से पुलिस स्टेशन के सामने धरना दिया गया और स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की गई। परिवार वालों ने अधिकारियों से मांग की कि उनकी लापता लड़की की जल्द से जल्द तलाश की जाए।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






