Punjab Politics: पीएम मोदी की दूरदृष्टि एवं राष्ट्रवादी सोच से प्रेरित होकर बड़े नेता हो रहे हैं भाजपा में शामिल- राकेश राठौर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab Politics: जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) के देश में इकलौते सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) और विधायक शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) के भाजपा (BJP) ज्वाइन करने पर पंजाब भाजपा के महासचिव राकेश राठौर (Rakesh Rathore) ने स्वागत किया और बधाई दी।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने इन दोनों नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा आज विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक परिवार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश मे विकास की दूरदृष्टि व राष्ट्रवादी सोच को देखते हुए आज पूरे देश के बड़े-बड़े नेता सांसद एवं विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

भाजपा पंजाबियों के हितों की संरक्षक रही

राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा पंजाबियों के हितों की संरक्षक रही है। पंजाब की वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से पंजाबियों के हितों की रक्षा करने में असफल साबित हुई है। राठौर ने कहा कि आज जितने कार्य केंद्र की भाजपा सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पंजाब प्रदेश के लिए किए हैं वैसा किसी भी पूर्व कि केंद्र सरकार ने सत्ता में रहते हुए नहीं किये।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को संगत के लिए खोलने, पांचो तख्तो के लिए आधुनिक ट्रेन चलाने, वीर बाल दिवस मनाने,1984 के दंगाइयों को सजा दिलवाने व काली सूची खत्म करने, पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के यथासंभव प्रयास किए हैं जिससे कि पूरे प्रदेश के लोगों का यातायात सुगम हुआ है।

Sri Kartarpur Sahib
Sri Kartarpur Sahib

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

राकेश राठौर ने कहा कि आज पंजाब में जिस तरह बड़े-बड़े नेता दूसरी राजनीतिक पार्टियों को अलविदा भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल हो रहे हैं उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने में पंजाबी अपनी हिस्सेदारी बखूबी निभाएगे।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *