Social Media Ban: 14 साल से कम के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, लागू हुआ कानून

Daily Samvad
3 Min Read
Social Media Ban

डेली संवाद, फ्लोरिडा। Social Media Ban: आज के समय में बच्चे-बच्चे के पास मोबाइल फोन उपलब्ध है और हर बच्चा सोशल मीडिया चला रहा है। इसी को देखते हुए अमेरिका के फ्लोरिडा में बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर नया कानून लागू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा राज्य में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दे कि बीते दिन सोमवार को राज्य के गवर्नर रॉन डीसैंटिस ने एक कानून पर हस्ताक्षर किया है जिसमे ये निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

इस कानून के तहत अब 14- 15 वर्ष के बच्चों को भी सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। बताया जा रहा है कि ये कानून बच्चों को उनके मानसिक स्वास्थ्य के ऑनलाइन जोखिमों से बचाने के लिए है।

ये नया कानून अगले साल 1 जनवरी से लागू हो जाएगा। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाग लेने की सख्त मनाही है। नए कानून के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को अगले साल कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के अकाउंट डिलीट करने होंगे।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

इसके अतिरिक्त, 14 और 15 साल के बच्चों को इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्मों के लिए साइन अप करने से पहले माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। नए कानून के बावजूद फ्लोरिडा सरकार टिक टॉक डांस करने वाले मिडिल स्कूल के छात्रों को निशाना नहीं बनाएगी।

इसके बजाय, यह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो खाता बनाने वाले किसी भी बच्चे पर परिणाम लागू करेगा। कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जो एचबी 3 के सोशल मीडिया आयु प्रतिबंधों का अनुपालन नहीं करता है, उस पर प्रति उल्लंघन $50,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और बच्चे की ओर से $10,000 तक के हर्जाने का मुकदमा किया जा सकता है।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *