Free Toll Tax: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, देश में जल्द खत्म होगा टोल टैक्स

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Free Toll Tax: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार जल्द ही टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम को पूरी तरह से बदलने जा रही है। अब टोल प्लाजा पर टैक्स की जगह सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

इस नई प्रणाली से राजमार्ग यात्रियों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें यात्रा की संख्या के अनुसार भुगतान करना होगा। नितिन गडकरी ने कहा ‘हम टोल को खत्म कर रहे हैं और एक सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली लागू की जाएगी। पैसा सीधे आपके बैंक खाते से काट लिया जाएगा और गिनती के लिए शुल्क लिया जाएगा। जिस सड़क पर यात्रा करेंगे, उसके अनुसार किराया लिया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

इसके साथ ही भारतमाला परियोजना के बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है, ”भारतमाला-1 परियोजना 34 हजार किमी की परियोजना है और भारतमाला-2 लगभग 8500 किमी की परियोजना है…2024 के अंत तक इसकी तस्वीर देश उभरेगा। यह पूरी तरह से बदल जाएगा। मेरा लक्ष्य नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क को अमेरिका के बराबर बनाना है और मुझे विश्वास है कि मैं इसमें सफल होऊंगा…”।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *