डेली संवाद, नई दिल्ली। YouTube Removed Videos: गूगल (Google) के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 2.25 मिलियन यानी करीब 22.5 लाख वीडियो डिलीट किए हैं।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
YouTube ने यह कार्रवाई अक्तूबर से दिसंबर 2023 के बीच की है। YouTube की ओर से कहा गया है कि कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन के कारण इन वीडियोज को डिलीट किया गया है।
YouTube ने 90 लाख वीडियोज पर यह कार्रवाई की
वैश्विक स्तर पर YouTube ने 9 मिलियन यानी 90 लाख वीडियोज पर यह कार्रवाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 96 फीसदी वीडियोज को मशीन ने ही कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन के तौर पर चिन्हित किया, वहीं 53.46 फीसदी वीडियोज को एक भी व्यूज आने से पहले ही हटा दिया गया। 27.07 वीडियोज 10 व्यूज पहुंचने से पहले डिलीट किए गए।
यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन में ये चीज़े है शामिल
इस बार यूजर्स, सरकारी एजेंसियों और संगठनों द्वारा चिह्नित किए गए वीडियो की तुलना में मशीनों द्वारा चिह्नित वीडियो की संख्या में वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन में स्पैम, सेंसेटिव कंटेंट, हिंसात्मक कंटेंट, गलत सूचना, डीपफेक आदि शामिल हैं।
अक्तूबर से दिसंबर 2023 के बीच यूट्यूब ने कुल 20 मिलियन यानी दो करोड़ चैनल टर्मिनेट किए हैं। यह संख्या पिछली तिमाही के मुकाबले दोगुनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी किसी चैनल को टर्मिनेट करता है तो उस चैनल के सभी वीडियोज हटा दिए जाते हैं। इस कड़ी में कुल 95.53 मिलियन यानी 9 करोड़ से भी अधिक वीडियोज हटाए गए हैं।
चैनल को डिलीट करने के कारण
चैनल को डिलीट करने के बड़े कारणों में स्पैम या भ्रामक (92.8 फीसदी) जानकारी देना है। दूसरे नंबर पर नग्नता या अश्लील कंटेंट हैं जिनकी संख्या 4.5 फीसदी है। यदि कोई YouTube चैनल 90 दिनों में तीन बार कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसे टर्मिनेट कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
भारत के बाद सिंगापुर (124,387) और अमेरिका (788,354) में यूट्यूब ने सबसे ज्यादा वीडियोज डिलीट किए हैं। YouTube ने 1.1 अरब से अधिक कॉमेंट डिलीट किए हैं।