डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिकी सरकार H-1B वीजा के लिए लॉटरी का पहला दौर शुरू करने जा रही है। वर्ष 2025 के लिए अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं के लिए H-1B वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों में से अब लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आवेदनों का चयन किया जाएगा।
हाल ही में साल 2025 के लिए H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। इसकी आखिरी तारीख 22 मार्च से बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गई थी। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने घोषणा की है कि लॉटरी की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
USCIS के मुताबिक, एच-1बी वीजा की मांग सबसे ज्यादा है, इसलिए अमेरिकी एजेंसी अब लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है। अमेरिका हर साल 85 हजार लोगों को H-1B वीजा देता है, जिनमें से 20 हजार H-1B वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है जो अमेरिका की किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं।

बाकी 65,000 वीजा उन लोगों को दिए जाते हैं जो लॉटरी सिस्टम के जरिए अमेरिका में नौकरी करना चाहते हैं। USCIS ने कहा कि लॉटरी प्रणाली में चयनित लोगों को 31 मार्च तक उनके myUSCIS खाते पर सूचित किया जाएगा। इसके बाद एक अप्रैल से एच-बी कैप याचिका के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
एच-1बी नॉन-कैप याचिका की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। USCIS ने आगे कहा कि गैर-आप्रवासी श्रमिकों के लिए I-129 फॉर्म और प्रीमियम सेवा के लिए I-907 आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं। USCIS ने वर्ष 2025 के लिए आवेदन शुल्क में भारी वृद्धि की है, जिसका कुछ अमेरिकी वकीलों ने विरोध भी किया है। वीजा शुल्क 10 डॉलर से बढ़ाकर 110 डॉलर कर दिया गया है। जबकि H-1B रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क 10 डॉलर से बढ़ाकर 215 डॉलर कर दिया गया है।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






