डेली संवाद, होशियारपुर। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के होशियारपुर से सामने आ रही है। खबर है कि होशियारपुर में एक युवक की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। वहीं मृतक की पहचान सन्नी भारद्वाज (35) के रूप में हुई है जोकि होशियारपुर के माहिलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
बताया जा रहा है कि मृतक शाम पांच बजे मोटरसाइकिल पर बुलेट के पास राणा बेकरी आया। इसके बाद सामान खरीदने के लिए दुकान के अंदर चला गया, तभी पीछे से एक नकाबपोश युवक आया और उसने उस पर गोली चला दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर अपने साथी के साथ फरार हो गया। जिसके बाद सन्नी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बता दे कि मृतक के खिलाफ माहिलपुर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था, हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।