डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में पंजाबी की परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने अतिरिक्त पंजाबी की परीक्षा शेड्यूल घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को करवाई जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए दाखिला फार्म 1 अप्रैल से भरे जाएंगे। 18 अप्रैल तक परीक्षा के लिए फार्म भरे जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा के लिए रोल नंबर 24 अप्रैल को ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
परीक्षा फॉर्म जमा करवाते समय परीक्षार्थियों को कक्षा 10वीं पास का असल सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र व अटेस्टेड 2 फोटो कॉपी साथ लेकर बोर्ड मुख्यालय आनी होगी। तय तिथि तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी नहीं तो बोरड़ की तरफ से रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






