डेली संवाद, इस्लामाबाद। Canada News: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयर होस्टेस को कनाडा के टोरंटो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी एयर होस्टेस को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान अवैध पासपोर्ट के साथ पाया गया, जिसके बाद टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी एयर होस्टेस पीआईए की फ्लाइट पीके-789 के साथ टोरंटो पहुंची थी। इस दौरान उसके पास से कुछ पासपोर्ट ऐसे मिले जो उसके नहीं थे।
केबिन क्रू में सात अन्य सदस्य सवार थे
रिपोर्ट के अनुसार, सानी के साथ केबिन क्रू में सात अन्य सदस्य सवार थे। खास बात ये है कि कनाडाई अधिकारियों ने इन सभी को नो-फ्लाई कर्मियों की लिस्ट में डाला हुआ था।
इतना ही नहीं, केबिन क्रू के सभी सदस्यों ने डीजीएम (DGM) की अपनी आईडी का इस्तेमाल करके डीजीएम फ्लाइट सर्विसेज से विशेष अनुमति हासिल की थी। ये भी मानक प्रक्रिया का उल्लंघन था। एयर होस्टेस के पकड़े जाने के बाद पीआईए (PIA) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को इस बारे में जानकारी है और कनाडा के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है। पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन कानूनी प्रक्रिया के पालन में पूर्ण सहयोग करेगी।
स्मग्लिंग के लिए पकड़ी जा चुकी है पाकिस्तानी एयरहोस्टेस
कनाडा में गिरफ्तार की गई पाकिस्तानी एयरहोस्टेस हिना सानी अवैध सामानों की तस्करी में शामिल रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिना सानी को पहले भी कनाडा में तस्करी के आरोपों में हिरासत में लिया जा चुका है।

वैसे पीआईए की किसी एयर होस्टेस का पहला कारनामा नहीं है। पीआईए की एयर होस्टेस ऐसे कारनामों के लिए कुख्यात रही हैं। इसके पहले बीती फरवरी में ही पीआईए की एयर होस्टेस कनाडा में अचानक से गायब हो गई थी।
कभी गायब हो जाती हैं, कभी करती हैं चोरी
26 फरवरी को पीआईए की एयर होस्टेस मरियम रजा इस्लामाबाद से टोरंटो पहुंची थी, उसे अगले दिन कराची की वापसी की फ्लाइट पर होना था, लेकिन वह पहुंची ही नहीं।
एयर होस्टेस के लापता होने की खबर पर जब उसके होटल में जांच की गई तो वहां एयर होस्टेस तो नहीं लेकिन उसका एक नोट मिला, जिस पर लिखा था- थैंक यू पीआईए। मरियम रजा के कनाडा में पहुंचकर गायब होने का ये पहला मामला नहीं था। इसके पहले कई पाकिस्तानी एयरहोस्टेस कनाडा पहुंचकर गायब हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
अक्टूबर 2022 में भी एक ऐसी ही पीआईए की फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा पहुंचकर गायब हो गई थी। इसी तरह फ्रांस में एक पाकिस्तानी एयर होस्टेस को दुकान से चोरी करते पकड़ा गया था।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






