Gmail Hidden Features: गजब है जीमेल के हिडन फीचर्स की ट्रिक, जाने इसकी खासियत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Gmail Hidden Features: यूट्यूब लॉगिन करने से लेकर प्रोफेशनल काम निपटाने तक, सबके लिए Gmail की जरूरत होती है। इसका इस्तेमाल को बहुत से लोग करते हैं। लेकिन उन्हें इसकी कुछ कमाल की ट्रिक नहीं पता होती हैं।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

हम आपको जीमेल के ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। इन्हें जानने के बाद आपका काम और भी आसानी से होने लग जाएगा।

Labels

यह फीचर जीमेल पर लेबल क्रिएट करने की सुविधा देता है। यूजर्स अपने हिसाब से स्पेसिफिक चीज के लिए लेबल क्रिएट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद बिना काम की स्क्रॉलिंग से छुटकारा मिल जाता है। यहां सोशल मीडिया क्लाइंट्स, ट्रैवल प्लानिंग जैसे लेबल क्रिएट कर सकते हैं।

Snooze for Later

जीमेल का यह फीचर भी कमाल का है। इसमें यूजर्स को किसी इमेल को स्नूज करने की सुविधा मिलती है। यानी अगर आपके पास कोई मेल आता है तो उसे अपने हिसाब से कितने भी समय के लिए अस्थाई रूप से स्नूज कर सकते हैं।

Smart Compose

स्मार्ट कंपोज फीचर अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच और इतालवी भाषा काम करता है। इसे गूगल के द्वारा पिछले साल ही पेश किया गया था।

इस फीचर में यूजर्स को ऑटोमैटिकली रिलिवेंट रिप्लाई मिलते हैं। अगर आप कुछ टाइप कर रहे हैं तो ये संबधित सुझाव देता रहता है।

Undo Send

जीमेल इज लाइफलाइन। अगर किसी के साथ गलत इमेल अटैच हो जाता है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस सिचुएशन में Undo फीचर काम आता है। किसी मेल को आप Undo कर सकते हैं।

Confidential Mode

ईमेल के जरिये संवेदनशील जानकारी साझा करते वक्त थोड़ा एक्टिव रहना चाहिए। आप जीमेल में मिलने वाले Confidential Mode का इस्तेमाल सिक्योरिटी को और भी मजबूत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

इस सुविधा के एक्टिव होने पर रिसीवर आपके ईमेल की कंटेंट को फॉरवर्ड, कॉपी, प्रिंट या डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें

Jalandhar Police पर लगा बड़ा आरोप| Daily Samvad









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *