DIPS News: हंसना आज के जीवन में किसी भी वरदान से कम नहीं- एमडी तरविंदर सिंह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: आज की आपाधापी में जहां लोगों के पास खुद का ख्याल रखने का समय नहीं, वहां हंसना तो दूर की बात है। डिप्स जैसे संस्थान में बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ उनके हंसमुख व्यक्तित्व को निखारने का काम भी बखूबी होता है।

आज विश्व अप्रैल फूल डे पर डिप्स चेन के सभी स्कूलों में बच्चों को मजेदार तरीकों के माध्यम से खूब हंसाया गया। मॉर्निंग असेम्बली में टीचर्स ने बच्चों को लाफ्टर थेरेपी करवाई और बहुत ही मजेदार चुटकले और अपने बचपन के किस्से सुना कर हंसने पर मजबूर कर दिया। हंसने के साथ टीचर्स ने बच्चों को हंसने के फायदे भी बताया।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

उन्होंने बताया कि हंसने से हमारी मैमोरी तेज होती है वहीं खिल कर मुस्कराना आपके नए दोस्त बनाने में भी मदद करते है। चेहरे की मांसपेशियां हरकत में आती है और चेहरा आत्मविश्वास से खिलखिला उठता है। प्रिंसिपल्स ने विश्व अप्रैल फूल डे पर बच्चों को समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि कभी किसी के साथ ऐसा मजाक मत करो कि उदास या निराश हो जाए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

हमारा मकसद दूसरों के काम आना और सबको मुस्कराना सिखाना होना चाहिए। बच्चों के इस दिन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि बच्चों को उनका बचपन बढ़िया ढंग से जीने देना चाहिए क्योंकि बचपन ही अच्छे व्यक्तित्व का आधार है।

डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा द्वारा नए सेशन की शुरूआत पर बच्चों को खूबसूरत खिलौनों का तोहफा दिया गया। जिसमें एजुकेशनल गेम्स, रंग बिरंगे सॉफ्ट टॉय जैसे मोटू पटलू, विन्नी दा पू, इंडोर गेम्स, हॉकी, कैरम, बालिंग सेट, टॉय ट्रेन, पूल और अन्य कई तरह के खिलौने दिए गए।

जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *