डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जिला अमृतसर से सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में दिन दहाड़े युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
मृतक युवक की पहचना जसबीर के रूप में हुई है जिसकी उम्र 35 वर्षीय बताई जा रही है। जसबीर अपने परिवार समेत संगत को ट्रैक्टर ट्रॉली पर श्री अन्नदपुर साहिब लेकर जा रहा था। तरनतारन के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उसपर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
जिसके बाद जसबीर को अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित परिवार द्वारा न्याय की मांग की जा रही है।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






