डेली संवाद, चंडीगढ़। SBI Net Banking: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि SBI के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल SBI की डिजिटल सर्विसेज जैसे UPI और इंटरनेट का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
जिसके चलते UPI यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बात की जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि उनका UPI सिस्टम थोड़ा वीक है और लोगों को इससे पेमेंट करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बैंकिंग सर्विसेज को कहा कि एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होंगी। 1 अप्रैल 2024 को 16:10 बजे IST और 19:10 बजे IST के बीच सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी। इस दौरान एसबीआई के ग्राहक यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं इस्तेमाल कर सकेंगे।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






