Delhi Excise Policy Scam: राघव चड्ढा को लेकर क्या बोले सौरभ भारद्वाज? सीएम की गिरफ्तारी के बीच मीडिया के सामने क्यों नहीं आए चड्ढा

Daily Samvad
3 Min Read
raghav-chadha

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद अब एक ओर जहां भाजपा आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी भी लगातार मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रख रही है।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

इसी बीच लोगों के बीच लगातार ये सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली सीएम केजरीवाल गिरफ्तार कर लिए गए और अब वह जेल भी चले गए हैं, लेकिन पार्टी सांसद राघव चड्ढा अब तक किसी प्रोटेस्ट या पत्रकार वार्ता में दिखे क्यों नहीं।

क्या पूछा पत्रकार ने

यही सवाल आज सौरभ भारद्वाज से एक रिपोर्ट ने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि आप बात कर रहे हैं दूसरे कतार के नेताओं की तो आतिशी और सौरभ तो हैं लेकिन राघव चड्ढा कहां हैं?

यह पूछे जाने पर आप नेता व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह कहीं भी हैं जेल में नही हैं। चड्ढा को लेकर अटकलों की बात पर उन्होंने कहा कि चड्ढा हमारे साथ हैं इसलिए ही जेल जा रहे हैं।

हमारे साथ नहीं होते तो भाजपा उन्हें कहीं का मुख्यमंत्री या अन्य किसी पद के लिए घोषित कर चुकी होती। गोवा चुनाव में मिले 80 लाख के कैश ट्रांजेक्शन के जांच एजेंसियों के दावे पर उन्होंने कहा कि यह सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों के लिए डूब मरने की बात है।

इतने पैसे तो आज कल लोग शादी ब्याह में खर्च कर देते हैं

सौरभ ने आगे कहा कि इतना पैसा तो आज कल लोग शादी ब्याह में भी खर्च कर देते हैं। ये रकम चुनाव के लिहाज से कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

उन्होंने कहा कि ईडी की अब जो हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने की प्लानिंग है उसमें मेरा नाम सबसे ऊपर है। उसके बाद आतिशी, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा का है।

जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *