Himachal News: पंजाब से हिमाचल जाने वालों के लिए Good News, खुल गए ये रास्ते

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/शिमला। Himachal News: पंजाब (Punjab News) और हिमाचल (Himachal Pradesh News) के लोगों के लिए Good News है। पंजाब से हिमाचल जाने और हिमाचल से पंजाब आने वालों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल सरकार ने बर्फबारी के चलते बंद हुई अटल टनल (Atal Tunnel) रोहतांग पर्यटकों (Rohtang Tourists) के लिए खोल दिया है।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

इस बहाली के बाद पहले दिन यानि आज सोमवार को फोर बाई फोर वाहनों में ही पर्यटकों को अटल टनल की ओर भेजा गया। मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा टनल का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया जाएगा उसके बाद अगर हालात सामान्य हुए तो बुधवार को सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल सहित लाहौल पर्यटन स्थलों में जाने की अनुमति दे दी जाएगी।

मनाली आने वाले पर्यटकों की आमद बढ़ी

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मनाली आने वाले पर्यटकों की आमद तेजी के साथ बढ़ी है। सोमवार को 3 हजार पर्यटक वाहन सोलंगनाला पहुंचे। मनाली से बाहंग के बीच बीआरओ का सड़क मुरम्मत कार्य चल रहा है। इस कारण सुबह व शाम ट्रैफिक जाम लगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

दूसरी ओर सोलंगनाला में दिन भर ट्रैफिक जाम की समस्या भी गहराई। कुछ एक फोर बाई फोर पर्यटक वाहन ही सोलंगनाला से आगे भेजे, जबकि अधिकतर को सोलंगनाला में ही रोका गया। आपको बता दें कि पहाड़ों में सैलानियों की आमद बढ़ गई है।

जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *