डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News: पंजाब में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां फर्जी ट्रेवल एजेंटों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंटों ने 7 लाख 65 हजार रुपए की ठगी कर ली है वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान हरविन्द्र सिंह निवासी गांव राऊके कलां, कुलदीप सिंह निवासी गांव घोलिया कलां, दविन्द्र सिंह निवासी निगाहा रोड मोगा, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव नसीरेवाला के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी बहु ने कनाडा जाना जिसके लिए उन्होंने पटियाला में एजेंट के पास फाइल अप्लाई कर दी, जिसकी कनाडा के कालेज से ऑफर लैटर आ गई, लेकिन फीस का प्रबंध न हो सका, जिस पर अपनी जमीन का सौदा किया।
अपने रिश्तेदार कुलदीप सिंह तथा हरविन्द्र सिंह को इस बारे बताया कि वह फीस अभी नहीं भर सकता। उन्होंने कहा कि हमारे पास दविन्द्र सिंह तथा गुरप्रीत सिंह 2 व्यक्ति है, जो विदेशी कालेज की फीसें भरने का कार्य करते है। इसके बाद मुझे कुलदीप सिंह ने कनाडा कालेज की फीस जो 17 हजार 740 रुपए कनाडियन डालर थी, भरने संबंधी रसीद भेज दी।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
फरवरी 2022 में अलग-अलग चैकों द्वारा पैसे दे दिए, लेकिन जब पटियाला वाले एजेंट से पता किया, तो उसने बताया कि कमलप्रीत कौर के कॉलेज की फीस नहीं भरी गई, जब हम कथित आरोपी से बातचीत की, तो वह टालमटोल करने लगे। जिसके बाद आरोपियों पर दवाब डाला गया तो उन्होंने अढ़ाई लाख रुपए वापस कर दिए।
इसके बाद फिर उन्होंने 50 हजार रुपए वापिस किए। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने मिलीभगत करके कमलप्रीत कौर के कनाडा में कॉलेज की फीस भरने के नाम पर 10 लाख 65 हजार हासिल करके 3 लाख रुपए वापस कर दिए। जबकि बाकी रहते 7 लाख 65 हजार वापस न करके धोखाधड़ी की है।