डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर जिले के साथ लगते गांवों के लोगों की आम सुविधाओं के लिए पंजाब सरकार ने पिछले दिनों स्थानीय निजी बसों के परमिट दिए थे ताकि जनता को गांवों से शहर तक आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
लेकिन एक निजी बस संचालक द्वारा अपनी मर्जी के साथ सरकार की तरफ से जारी किए गए मूल रूट परमिट पर चलने की बजाय अवैध रूटों पर अपनी बसें चलाकर यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है और वहीं परिवहन अधिकारियों द्वारा भी उदासीनता बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
मीडिया को जानकारी देते हुए सिकंदरपुर गांव की पूर्व सरपंच अनिता कुमारी, सुखविंदर कुमार, गांव की सरपंच अंजना कुमारी, पूर्व पंच गुरप्रताप सिंह, गांव कबूलपुर की सरपंच बलजिंदर कौर, रमेश कुमार और नंबरदार हरप्रीत सिंह, गांव नंगल की पूर्व सरपंच भजन कौर, विजय कुमार, राऊवाली गांव के पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, नंबरदार लखबीर सिंह, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह, और नूरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह ने सामान्य जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव के लोगों की सहूलियत के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लगाई गई बसों को बंद कर प्राइवेट लोकल बसों वाले असल रुट परमिट पर चलने की बजाय गांव कानपुर, रायपुर, बालान, किशनगढ़, दौलतपुर, अलावलपुर-आदमपुर अवैध रूट पर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
जिससे कारण हमारे गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सभी पंचों, सरपंचों और अन्य लोगों ने मूल रूट छोड़ने वाली बसों (बस नंबर पीबी07एफ 6686 और पीबी08एई 4876) की लिखित शिकायत और मांग पत्र सचिव परिवहन विभाग पंजाब, राज्य परिवहन आयुक्त पंजाब, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जालंधर और जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज जालंधर को भेजते हुए मांग की है कि उक्त प्राइवेट बसों को तुरंत हमारे गांवों में वाया गांव नूरपुर, कबूलपुर, नंगल, ढोगरी, शिकंदरपुर, अलावलपुर-आदमपुर संचालित किया जाए, अन्यथा इन बसों के रूट परमिट रद्द कर अन्य रूट परमिट जारी किए जाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके।