डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सिटी पुलिस द्वारा बीते दिन इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का भंडा फोड़ने के दावे के बाद किंगपिन मनी ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर बड़ा खुलासा किया है। जिससे पुलिस के दावे सवालों के घेरे में आ गए हैं। पुलिस ने जिस मनी ठाकुर पर किंगपिन होने के आरोप लगाए थे, वह एक के बाद एक कॉल रिकॉर्डिंग्स अपने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सुना रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
कॉल पर सिटी पुलिस का एक अधिकारी बात कर रहा है। इसे लेकर जालंधर सिटी पुलिस सवालों के घेरे में है। इसे लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि दो दिन पहले भी मनी ठाकुर ने लाइव होकर अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया था।
ठाकुर ने लाइव आकर एक रिकॉर्डिंग सुनाई
मनी ठाकुर ने मंगलवार देर रात फेसबुक लाइव होकर कहा- 1 साल 1 माह से वह यूके में रह रहा है और वहीं पर काम कर अपना गुजारा करता है। मगर नशे का काम नहीं किया।
पुलिस द्वारा किंगपिन बनाए गए मनी ठाकुर ने लाइव आकर एक रिकॉर्डिंग सुनाई। मनी ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उक्त नशा तस्कर को छोड़कर मुझे फंसा दिया। रिकॉर्डिंग में नशा तस्कर ने पुलिस मुलाजिम से कहा- टेंशन है कि मेरा नाम 29 की लिस्ट में है। इस अधिकारी ने जवाब दिया कि नाम तो तुम्हारा है ही केस में, मगर एक फाइल आगे बढ़ेगी तो हम नाम घुमा देंगे। इसका सारा सिस्टम है हमारे पास।
एक छोटी बच्ची है, सर प्लीज
आगे रिकॉर्डिंग में नशा तस्कर पुलिस अधिकारी से कह रहा है कि मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि ये हवाले का केस है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। अगर मेरी पत्नी को नशे के बारे में पता चला तो मेरा तलाक हो जाएगा। मैं बहुत दिक्कत में आ जाऊंगा। मेरी एक छोटी बच्ची है, सर प्लीज। इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि जो बात कह दी वो होगी जरूर, चिंता मत करो।
मेरी जिम्मेदारी एमएलए साहब ने भी ली है
साथ ही अधिकारी ने कहा- मैं इस केस में अपने लेवल का काम नहीं कर रहा, बल्कि इस केस में सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं। साथ ही नशा तस्कर उक्त रिकॉर्डिंग में एक एमएलए का भी जिक्र कर रहा है। एमएलए कहते हुए नशा तस्कर ने कहा- मेरी जिम्मेदारी एमएलए साहब ने भी ली है।
कम 15 से 16 किलो प्योर अफीम चाहिए
नशा तस्कर ने उक्त अधिकारी से पहले कहा कि वह जल्द 8 किलो प्योर अफीम मुहैया करवा देगा। इस पर अधिकारी ने कहा- ऐसा न करें, कम से कम 15 से 16 किलो प्योर अफीम चाहिए। इस पर तस्कर ने अधिकारी से एक दिन का समय मांगा। इस पर अधिकारी ने कहा- माल बिल्कुल प्योर चाहिए, क्योंकि हमने भी इसे डबल करना होता है। कोई मिक्स नहीं होना चाहिए।
रिकॉर्डिंग की ऑथेंटिसिटी की जांच
वहीं, सिटी पुलिस के अधिकारी एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन आदित्य ने बताया कि केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद किया है। हरमन पहले से केस में नामजद है। साथ ही मनी ठाकुर को भी नामजद किया जा चुका है। मामले में पुलिस वायरल हुई रिकॉर्डिंग की ऑथेंटिसिटी की जांच कर रही है। मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इस केस में पुलिस अब तक करीब 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है और कुल 29 किलो अफीम बरामद हुई है। बता दें कि बीते माह सिटी पुलिस द्वारा दावा किया गया था कि उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
पुलिस ने इस केस में कहा था कि मनी ठाकुर पिछले तीन साल से विदेश में नशा भेजने को लेकर काफी सक्रिय था। अभी तक करीब 2 क्विंटल अफीम विदेश भेजी जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि झारखंड से होशियारपुर और जालंधर के कोरियर संचालकों को अफीम भेजी जाती थी और फिर इसे विदेशों में भेजा जाता था।