डेली संवाद, पंजाब। Punjab Politics: देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) का बिगुल बज चुका है। देश में इस बार 7 चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में पंजाब में 1 जून को वोटिंग जबकि मतगणना 4 जून को होगी, जिसको लेकर हर पार्टी ने अपनी ताकत झोकी हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
पंजाब में पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है इसके साथ ही नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी अभी जारी है। वहीं फिलहाल अभी तक पंजाब में भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है। वहीं भाजपा इस बात अकाली दाल के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
13 में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
वहीं अगर पंजाब में भाजपा अकाली दल के साथ गठबंधन नहीं करती है तो इसका मतलब होगी कि बीजेपी करीब तीन दशक के बाद अकेले इस चुनावी मैदान में उतरेगी। वहीं बीजेपी ने सूबे की 13 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें ज्यादातर वहीं उम्मीदवार है जो दूसरी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए है।
भाजपा ने पंजाब में 6 प्रत्याशी किए घोषित
इससे अब देखना ये होगा कि क्या भाजपा इन पैराशूट उम्मीदवारों के सहारे पंजाब में अपनी सरकार बना पाती है या नहीं। बता दे कि भाजपा ने पंजाब में 6 प्रत्याशी अभी तक घोषित किए हैं। जिसमें लुधियाना सीट से रवनीत सिंह बिट्टू, जलांधर सीट से सुशील कुमार रिंकू और पटियाला सीट से परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू और गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू शामिल है।
दिनेश सिंह बब्बू ही भाजपा के पुराने नेता
इन छह उम्मीदवारों में दिनेश सिंह बब्बू ही एक ऐसे नेता है जो भाजपा के पुराने नेता है बाकि के पांच उम्मीदवार दलबद करने वाले नेता हैं। बता दे कि सांसद सुशील कुमार रिंकू जिसको जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है वह बीते दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुआ था। वहीं भाजपा ने लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू को मैदान में उतारा है। बिट्टू कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
इसके साथ ही सांसद परनीत कौर को पटियाला से टिकट मिली है परनीत कौर भी कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं। वहीं रिटायर्ड भारतीय राजनयिक तरणजीत सिंह संधू अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे। तरणजीत संधू अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत रह चुके हैं। वह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। साथ ही प्रसिद्ध सूफी गायक से नेता बने हंस राज हंस को बीजेपी ने इस बार दिल्ली के बजाय पंजाब से उतारा है।
भाजपा पहली बार अकेले दम पर लड़ रही है चुनाव
यहां हम आपको बता दे कि पंजाब लोकसभा चुनाव में बीजेपी करीब तीन दशक के बाद अकेले इस चुनावी मैदान में है। इससे पहले पंजाब में बीजेपी शिरोमणि अकाली दल के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ती आई है। अब देखना ये होगा कि पंजाब में भाजपा दलबदल नेताओं के सहारे और अकेले क्या आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल से मुकाबला कर पाएगी या नहीं।