डेली संवाद, होशियारपुर। America News: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।

ताजा मामला पंजाब के टांडा से सामने आ रहा है यहां विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली है। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा में PR पाना हुआ मुश्किल, प्रवासियों को बड़ा झटका
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी का शिकार हुए जोधवीर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह के बयानों के आधार पर नितिन महे पुत्र शिव लाल निवासी कपूर (आदमपुर) जालंधर और उसकी पत्नी हरप्रीत कौर के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है।
अपने बयान में जोधवीर सिंह ने कहा कि उसने अमेरिका जाने के झांसे में आकर उक्त पति-पत्नी को 13 लाख रुपए दिए थे। लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, इस्तीफा दिया






