डेली संवाद, चंडीगढ़। IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टी आने में अभी समय है लेकिन लोग अभी से इसके लिए प्लानिंग शुरू कर चुके होंगे। कुछ तो देश में तो कुछ विदेशों में जाकर छुट्टियों का इंज्वाय करेंगे।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक ऐसा खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें देश से भी कम खर्च में विदेश में छुट्टियों का आनंद उठाया जा सकता है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!
आईआरसीटीसी का यह पैकेज केवल 45000 रुपये का है। इसमें चार रात और पांच दिन में नेपाल में अलग-अलग जगह घूमा जा सकता है। लोगों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग डेट (23 अप्रैल, 21 मई और 25 जून को) और दो शहरों दिल्ली-लखनऊ से यात्रा शुरू की जा सकती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा में PR पाना हुआ मुश्किल, प्रवासियों को बड़ा झटका
इस पैकेज में नेपाल में काठमांडू, पोखरा, पशुपतिनाथ और मनोकामना मंदिर के अलावा पाटन दरबार स्क्वॉयर शामिल है। इसमें तीन रात काठमांडू और एक रात पोखरा में रुकना है। यह पूरी यात्रा फ्लाइट से होगी। पैकेज में फ्लाइट की चार यात्रा, होटलों में रुकना, नाश्ता, खाना और लंच सब कुछ शामिल है।