डेली संवाद कनाडा Canada News: कनाडा (Canada) से एक बार फिर गोलीबारी (Firing In Canada) की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में भारतीय बिल्डर और एक गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
बिल्डर बूटा सिंह गिल और गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष को हमलावरों ने कई गोलियां मारीं, इस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!
यह घटना अल्बर्टा प्रांत के पास गिल के व्यवसाय से जुड़े एक निर्माण स्थल पर हुई। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में सिविल इंजीनियर सरबजीत सिंह को भी गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Police investigating suspicious deaths: The Edmonton Police Service (EPS) is investigating the deaths of two males in southwest Edmonton this afternoon.
At approximately 12:00 p.m. today, Monday, Apr. 8, 2024, Southwest Branch patrol officers responded… https://t.co/25OT45zPTJ
— Edmonton Police (@edmontonpolice) April 9, 2024
सूत्रों के मुताबिक हमलावर का नाम निक धालीवाल है, वह ‘छत बनाने वाले’ के रूप में निर्माण पेशे से भी जुड़ा था। तीनों व्यक्ति निर्माण स्थल पर मौजूद थे। जब गिल और धालीवाल के बीच किसी बात पर बहस हुई, जिसके बाद धालीवाल ने अपनी पिस्तौल निकाली और गोली चला दी।
यह भी पढ़ें – कनाडा में PR पाना हुआ मुश्किल, प्रवासियों को बड़ा झटका
जिससे धालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई और इंजीनियर सरबजीत सिंह घायल हो गए। घटना के बाद निक धालीवाल ने खुद को भी गोली मार ली और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गिल ने पहले भी दो-तीन बार फिरौती मांगे जाने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।