डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Election 2024: पंजाब के हास्य कलाकार नीटू शटरांवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है। नीटू ने कहा है कि इस बार वे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान खतरे में है, इसलिए मोदी को टक्कर देने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
नीटू शटरांवाला ने डेली संवाद से बातचीत करते हुए कहा कि सतगुरु श्री रविदास जी महाराज के हुक्म से वाराणसी में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिस तरह से गंगा मैया ने नरेंद्र मोदी को वाराणसी में चुनाव लड़ने के लिए बुलाया था, उसी तरह सतगुरु श्री रविदास जी महाराज का हुक्म हुआ है कि नीटू वाराणसी से चुनाव लड़ें।
जालंधर से भी चुनाव लड़ेंगे नीटू
नीटू शटरांवाला ने बताया कि वे जालंधर से भी चुनाव लड़ेंगे। नीटू जालंधर और वाराणसी दोनों जगह से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी में दलित भाईचारे की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए दलितों के हित के लिए वे वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
नीटू शटरांवाला क्या बोले, देखें
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
नीटू ने कहा कि वे खुद PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके सहयोग चुम्मे वाली भाभी, टीटू बानिया भी अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उनकी पत्नी अमृतसर से चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि नीटू शटरांवाला विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि एक भी चुनाव में वे सफल नहीं हुए हैं।