डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024- शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू ने AAP ज्वाइन करने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वे अकाली दल में है, किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
पवन टीनू ने साफ कर दिया है कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, यह सिर्फ अफवाह है। टीनू ने कहा- मेरी क्रेडिबिलिटी खराब करने की कोशिश की जा रही है, ऐसी कोई बात नहीं है। सब अफवाह है।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
टीनू ने कहा- मैं किसी शादी समारोह में फगवाड़ा आया हूं, मैं भी खबरें देखी कि ऐसी चर्चा चल रही है। मगर टीनू स्पष्ट किया है कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। ये सिर्फ अफवाह है। उन्होंने कहा कि वे अकाली दल को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।