Canada News: कनाडा में भारतीय युवक की हत्या, हमलावरों ने कई राउंड चलाई गोलियां

Daily Samvad
2 Min Read

वैंकुवर (कनाडा)। Canada News: कनाडा (Canada Visa) में भारतीयों (Indian in Canada) की हत्या (Murder in Canada) जारी है। खासकर पंजाब (Punjabi in Canada) और हरियाणा (Haryana) के लोगों को कनाडा (Canada) में मारा जा रहा है। कनाडा में आए दिन पंजाब और हरियाणा के लोगों की गोली मारकर हत्या की जा रही है। शनिवार को भी एक युवक को गोलियों से भून दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी

जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले चिराग अंतिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एमबीए की पढ़ाई करने साल 2022 में कनाडा गया था। सूचना मिलते ही परिवार में शौक की लहर दौड़ गई। वहीं, परिजन इंसाफ के लिए पीएम मोदी और विदेश मंत्री से न्याय की गुहार लगाया है।

शुगर मिल विभाग से रिटायर्ड

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के सेक्टर-12 के रहने वाले महावीर अंतिल हरियाणा सरकार के शुगर मिल विभाग से रिटायर्ड हैं। उनका छोटा बेटा चिराग अंतिल सितंबर 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर ब्रिटिश कोलंबिया गया था। वहां से उसने एमबीए की डिग्री हासिल की।

यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी

इसके बाद वह वहीं के एक कंपनी में काम कर रहा था। शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित ने बताया कि चिराग से उसकी बात शनिवार सुबह हुई थी और वह खुश नजर आ रहा था। लेकिन वह अपनी कार से घर से निकाला, तो अज्ञात लोगों ने उसकी ऑडी कार में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *