Jalandhar News: डेरा सचखंड बल्लां में बैसाखी, संग्राद व श्री गुरु रविदास जी द्वारा गंगा में पत्थर तारण दिवस मनाया गया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास जन्म अस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट बनारस के चेयरमैन व वर्तमान गद्दीनशीन श्री 108 संत निरंजन दास जी की सरपरस्ती में बैसाखी, संग्राद व श्री गुरु रविदास महाराज जी द्वारा गंगा में पत्थर तारण दिवस बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया गया।

श्री गुरु रविदास महाराज जी बाणी की मधुर स्वर लहरियां समूचे वातावरण को धर्म के रसरंग में डुबोते हुए नजर आ रही थीं। इस पावन अवसर पर सांसद सुशील रिंकू ने श्री 108 संत श्री निरंजन दास जी का आशीर्वाद लेने के उपरान्त कहा कि आज का दिन पूरे रविदास समाज की समृद्ध संस्कृति का परिचायक है।

यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी

रिंकू ने कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ वाली कहावत को चरितार्थ सिद्ध करने वाले संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली सीरगोवर्द्धनपुर स्थित मंदिर में आज भी संत कठौती और चमत्कारिक पत्थर सुरक्षित रखा हुआ है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर हर साल जब श्रद्धालु श्री 108 संत निरंजन दास की अगुवाई में संत की कठौती, चमत्कारिक पत्थर और स्वर्ण पालकी के दर्शन करते हैं तो हर रैदासी के लिए यही सीख होती है कि ‘कर्म ही पूजा है’।

यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी

रिंकू ने कहा कि डेरा बल्लां में श्री 108 संत श्री निरंजन दास जी महाराज के मार्गदर्शन में समाज के लोगों को प्रभु नाम के साथ जोड़ने का बहुमूल्य कार्य किया जा रहा है। रिंकू कहा कि श्री 108 संत श्री निरंजन दास जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में समाज भलाई और लोकहित के कार्यों को किया जा रहा है।

इसके साथ रिंकू ने कहा कि श्री 108 संत श्री निरंजन दास जी का आशीर्वाद इसी तरह से हम सभी पर बना रहे ताकि महाराज जी द्वारा हमारे समाज को जो दिशा निर्देश और समाज की खुशहाली एवं तरक्की में मार्गदर्शन दिया जा रहा है वह लगातार इसी तरह से जारी रहे।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *