Lok Sabha Election: जालंधर समेत 7 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय, कल जारी होगी लिस्ट

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: पंजाब (Punjab Congress) में उम्मीदवारों की घोषणा करने से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने दिल्ली (Delhi) में मीटिंग की। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 3 सांसदों को एक बार फिर से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो गए, जिसे कल घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी

आज दिल्ली में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक में 7 प्रत्याशियों के नाम की सूची तय हो गई है। इसे आधिकारिक रूप से कल जारी की जाएगी। CEC की बैठक में शामिल कांग्रेस के बड़े नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कल दोपहर को पंजाब कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी।

तीन सीट पर टिकट तय

CEC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, के सी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, मधुसूदन मिस्त्री, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा आदि मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार तीन सांसदों की टिकट पर सहमति बन चुकी है। जबकि एक सांसद की सीट को बदलने के लिए हाईकमान से हां का इंतजार है।

पटियाला, संगरूर, जालंधर पर सहमति

सूत्रों के मुताबिक पटियाला, संगरूर और जालंधर की सीटों पर सहमति बन गई है। इस कमेटी में सीनियर लीडर भक्त चरण दास, पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ PPCC प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और CLP लीडर प्रताप सिंह बाजवा मौजूद रहे।

charanjit channi

चरणजीत सिंह चन्नी एक्टिव

जालंधर लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की टिकट लगभग तय मानी जा रही है। चन्नी लगातार जालंधर में धार्मिक कार्यक्रमों में भी पहुंच रहे हैं और संस्थाओं से बातचीत भी कर रहे हैं। जिससे पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी का परिवार नाराज चल रहा है। इस विवाद के बीच भी कांग्रेस ने इस सीट पर निर्णय ले लिया है। अनुमान है कि अगली कांग्रेस की लिस्ट में यहां से उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा।

धर्मवीर गांधी के नाम पर पूरी तरह से सहमति

पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी के नाम पर पूरी तरह से सहमति बन चुकी है। लेकिन पूर्व PPCC प्रधान लाल सिंह और पूर्व विधायक हरदयाल कंबोज इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के एक अनुमान के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के पिता भी पटियाला से आजाद उम्मीदवार हो सकते हैं।

भारत भूषण आशू पर दांव खेलने की तैयारी

इसी तरह लुधियाना सीट पर भारत भूषण आशू पर दांव खेलने की तैयारी में है। लेकिन कांग्रेस यहां से पहले AAP के उम्मीदवार का नाम घोषित होने का इंतजार करना चाहती है। वहीं, गुरदासपुर में भी कांग्रेस का पेच फंसा हुआ है। जिसमें एक तरफ विधायक बरमिंदरमीत सिंह पाहड़ा और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा में पेच फंस गया है।

यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी

पटियाला व लुधियाना के सांसदों के पार्टी छोड़ने के बाद पंजाब में अभी कांग्रेस के पास 5 विधायक हैं। जिनमें एक अमृतसर से गुरजीत औजला, खडूर साहिब से जसबीर डिंपा, फरीदकोट से मुहम्मद सादिक, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह और आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी हैं।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *