Punjab News: पंजाब में बड़ा हादसा, मकान का लैंटर गिरने से 5 लोग दबे, 2 मजदूर की मौ*त

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, रूपनगर। Punjab News: पंजाब के रूपनगर (Roop Nagar) से बड़ी खबर है। खबर है कि यहां मकान का लैंटर गिरने से कई लोग दब गए हैं। कहा जा रहा है कि दो मजदूरों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

जानकारी के मुताबिक प्रीत कॉलोनी में एक मकान के लैंटर गिरने से 5 मजदूर दब गए। यह घर करीब 40 साल पहले बना था और लैंटर की हालत भी बहुत अच्छी नहीं थी। इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई और जबकि 3 को बाहर निकाल लिया गया और जिसे आपातकालीन सेवाओं द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

लैंटर उठाने का प्रयास किया जा रहा था

प्रीत कॉलोनी के एक मकान में मकान मालिक द्वारा ठेकेदार की मदद से लैंटर उठाने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान लैंटर मजदूरों के ऊपर गिर गया और लैंटर के मलबे के नीचे मजदूर दब गए।

सूचना मिलते ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी NDRF और SDRF व ITBP की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि लैंटर गिरने से 5 मजदूर दब गए।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन सबसे पहले राहत कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश

CM ने कंजक पूजा कर बच्चियों के धोए पैर, मांगा आशीर्वाद

CM Yogi Adityanath ने कन्या पूजन कर की मातृ शक्ति की आराधना | Daily Samvad









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *