डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में कल यानि 21 अप्रैल को पूरे जिले में धारा 144 लगाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही जिले में मांस और अंडे की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। मांस और अंडे बेचने वाली रेहड़ियों पर भी पाबंदी होगी।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि 21 अप्रैल को भगवान श्री महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा है कि 21 अप्रैल यानी रविवार को पूरे जिले में धारा 144 लागू रहेगी। इसके तहत पूरे जिले में खुलने वाली मांस-अंडे की दुकानें और रेहड़ी-पटरी बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
रविवार को पूरे जिले में मास की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश डीसी ने जारी किए हैं। आदेश लागू होने के बाद पुलिस इस पर नजर रखेगी। अगर कोई दुकानदार या रेहड़ी-पटरी वाला इसका उल्लंघन करता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश हैं।
यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश