डेली संवाद, जालंधर। GST Bill Scam: Jalandhar News– पंजाब (GST Scam in Punjab) में बड़े स्तर पर GST Bill की चोरी हो रही है। बिना बिल के करोड़ों रुपए के माल इधर से उधर खरीदे और बेचे जा रहे हैं। जिससे राज्य और केंद्र सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। एक सूचना के आधार पर GST विभाग ने जालंधर रेलवे स्टेशन में बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जानकारी के मुताबिक GST विभाग गत दिनों 5.50 किलो सोने के गहने पकड़े गए थे और आज 20 नग जब्त किए गए हैं जोकि अंडर बिलिंग बताए जा रहे हैं। नगों में तम्बाकू उत्पाद पड़े हुए थे। सभी सामान अंडर बिलिंग में थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
बताया जा रहा है कि स्टेट जीएसटी मोबाइल विंग के डिप्टी डायरैक्टर कमलप्रीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर बिना बिलिंग नग निकाले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत टीमें मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरू की गई।
यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश
नग पकड़े जाने के बाद तुरंत मामले की जानकारी मोबाइल विंग के स्टेट टैक्स ऑफिसर डीएस चीमा को दी गई और आगे कार्रवाई की अनुमति ली गई। नग उतरने की सूचना मिलने के तुरंत बाद सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एसटीओ और डीएस चीमा ने मौके पर पहुंच कर 20 नगों को जांच पड़ताल शुरू की।
AAP का आम, तिहाड़ जेल में क्यों हुआ बदनाम, देखें






