Punjab News: पंजाब में भाजपा नेताओं समेत कई लोगों पर FIR दर्ज, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: Lok Sabha Election 2024, FIR registered against BJP leaders in Punjab- पंजाब में भाजपा नेताओं समेत कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला एक जनसभा में मारपीट से जुड़ा है। पुलिस ने इस पूरे मामले में अब कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पंजाब के खन्ना में भाजपा के बूथ सम्मेलन में भरी स्टेज पर मेज कुर्सियां चलने और दलित नेता से मारपीट के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले को शांत करने के मकसद से भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपिंदर सिंह चीमा ने दलित नेता के घर जाकर माफी भी मांगी थी, जिसका वीडियो सामने आया।

गुलजार राम की शिकायत पर FIR

लेकिन दलित नेता गुलजार राम नहीं माने और आखिरकार उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पायल थाना में गुलजार राम की शिकायत पर मारपीट और धमकियां देने के आरोप में भाजपा किसान सेल के नेता मनप्रीत सिंह, कुलजीत सिंह निवासी दीवा खोसा समेत 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जातिसूचक शब्द बोलने का विरोध

आपको बता दें कि 14 अप्रैल को बूथ सम्मेलन के दौरान हंगामा हुआ था जिसके बाद सियासत भी गरमा गई थी। विरोधी दलों के नेताओं ने भाजपा के बूथ सम्मेलन में दलित नेता गुलजार राम से मारपीट करने और जातिसूचक शब्द बोलने का विरोध किया था।

गुलजार राम पायल के सिविल अस्पताल में भर्ती

हंगामे वाले दिन से ही भाजपा के सीनियर नेता गुलजार राम को मनाने में जुटे हुए थे कि वे समझौता कर लें और किसी प्रकार की कार्रवाई न कराएं। वहीं दूसरी तरफ गुलजार राम पायल के सिविल अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहां एमएलआर कटवाने के बाद बयान दर्ज कराए थे।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

इसके अलावा पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों और चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई थी। पुलिस से लगातार मांग की जा रही थी कि आरोपियों खिलाफ केस दर्ज किया जाए। आखिरकार पायल थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश

प्रभु श्रीराम का विरोध करते रहे हैं AAP के टीनू, कांग्रेस के चन्नी आए हैं नदियों पार से, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *