Lok Sabha Election: जालंधर समेत पंजाब की 6 सीटों पर अकाली दल ने घोषित किए प्रत्याशी, हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से लड़ेंगी चुनाव

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Election 2024: पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने आज लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। ये लिस्ट जालंधर (Jalandhar) से कांग्रेसी नेता महिंदर सिंह केपी (Mahinder Singh Kaypee) को अकाली दल में ज्वाइन करवाने के तुरंत बाद आई। इस लिस्ट में महिंदर सिंह केपी को अकाली दल ने जालंधर से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ और पंजाब की 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। चंडीगढ़ से हरदेव सिंह सैनी, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, जालंधर से महिंदर सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से हर सोहन सिंह ठंडल और फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

आपको बता दें कि महिंदर सिंह केपी ने सोमवार को ही अकाली दल को जॉइन किया। पार्टी जॉइन कराने के लिए अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल उनके घर पहुंचे। इससे पहले केपी को मनाने के लिए पूर्व CM और जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी उनके घर पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी।

7 उम्मीदवारों का ऐलान पहले हुआ

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने बैसाखी के दिन लोकसभा के 7 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पहली लिस्ट में गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीट पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। पहली लिस्ट में शिअद के प्रधान सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल का नाम नहीं था।

श्रीराम का विरोध करते रहे हैं टीनू, चन्नी आए हैं नदियों पार से

Lok Sabha Election। प्रभु श्रीराम का विरोध करते रहे हैं टीनू, चन्नी आए नदियों पार| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *