डेली संवाद, जालंधर। Punjab Politics: Lok Sabha Election 2024- इस समय पंजाब की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चलते नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी तेज हो गया है। खासकर जालंधर सबसे हाट सीट बन गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकरी के मुताबिक जालंधर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद रहे महिंदर सिंह केपी ने कांग्रेस ने इस्तीफा देकर शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन कर लिया है।
चन्नी के रिश्तेदार हैं केपी
अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया, इसके बाद वह उन्हें घर पहुंचे। बता दे कि बीते दिन पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी उन्हें मनाने उनके घर पहुंचे थे। मगर कुछ हाथ नहीं लगा था।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आपको बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी और महिंदर सिंह केपी आपस में रिश्तेदार हैं। चर्चा यह है कि महिंदर सिंह केपी को अकाली दल जालंधर से प्रत्याशी घोषित करेगा। जिससे अपने रिश्तेदार चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ ही केपी चुनाव लड़ेंगे।